बुझ गया घर का चिराग, 15साल के कुणाल की डूबने से मौत

Share

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के मोहगाय गांव निवासी सत्येंद्र कुमार का 15 वर्षीय एकलौता पुत्र कुणाल कुमार गांव के बच्चों के साथ खेलने के लिए गया था. इसके बाद खेल-खेल में वह पास में ही पटाशी अहरा की तरफ चला गया और पैर फिसलने के कारण आहर में गिर पड़ा.कुणाल के आहर में गिरने के बाद अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरु कर दिया,जिसके बाद गांव वाले आहर की तरफ दौड़ पड़े. करीब एक घंटे के बाद ग्रामीणों की मदद से पानी की गहराई से कुणाल की लाश को बाहर निकाला जा सका. इसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई.

मौके पर सीतामढ़ी थानाध्यक्ष पप्पू शर्मा दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.ग्रामीणों ने बताया कि कुणाल अपने घर का इकलौता चिराग था. हालांकि, कुणाल की तीन बहनें भी हैं. उसके पिता गाँव में ही रहकर किसानी करते है। परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.