गिरफ्तार किए गए आरोपिताें में अजय कुमार (38), निवासी राजेंद्र नगर, कुंदन कुमार राय (28), निवासी ओली टोला, मकसूद अंसारी (32) निवासी ओली टोला,मोहम्मद इरफान (32),निवासी सिपाही टोला, कुणाल साह (31) निवासी कोरठबारी; गुड्डू राम (32) गणेश राम, निवासी कोरठबारी; मो. छोटू अंसारी (28 ), निवासी थाना चौक; मो. इश्तियाक (29), निवासी हाउसिंग बोर्ड; लालू अंसारी (34), निवासी हाउसिंग बोर्ड तथा मो. सोफिल (28 ), निवासी झुन्नी शामिल हैं। सभी आरोपित पूर्णिया जिले के विभिन्न इलाकों के रहने वाले बताए गए हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।