इस कार्यशाला में पंचायत जनप्रतिनिधियों, पंचायत सचिवोें, रोजगार सेवकों, आंगनवाड़ी और आशा वर्करों, महिला मंडलों, युवक मंडलों, अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी तथा विभिन्न विभागों के फील्ड कर्मचारियों ने भाग लिया।
कार्यशाला के अंतिम दिन होमगार्ड्स की दसवीं वाहिनी हमीरपुर के कंपनी कमांडर अशोक रांगड़ा, प्रवीण धीमान, सैक्शन लीडर प्रीतां चौहान, राकेश कुमार और बचाव दस्ते के अन्य सदस्यों ने प्रतिभागियों को आपात परिस्थितियों में बचाव कार्याें की विस्तृत जानकारी दी तथा इनका अभ्यास भी करवाया।
अग्निशमन विभाग के लीडिंग फायरमैन प्रवीण कुमार और रामानंद ने आग से बचाव के बारे में बताया तथा इसका अभ्यास करवाया। उन्होंने प्रतिभागियों को कई तकनीकी जानकारियां भी दीं।