उन्होंने बताया कि समारोह में झारखंड राज्य सहित विभिन्न राज्यों से काफी संख्या में विप्र फाउंडेशन के सदस्य शामिल होंगे। सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च सेंटर के माध्यम से सेवा, समर्पण, शिक्षा और संस्कार देकर अपने बच्चों को आईएएस, आईपीएस बनाकर हम समाज की नींव को मजबूत कर सकते हैं। इस संस्था के तहत कौशल विकास, गर्ल्स ट्रेनिंग, गर्ल्स हॉस्टल, वेदिक रिसर्च, कोचिंग क्लासेस, पुरोहित प्रशिक्षण, जैसे महत्वपूर्ण गतिविधियों को संचालित करने में अपना योगदान देगा। सारस्वत ने बताया कि भगवान परशुराम भारतीय संस्कृति में धर्म, ज्ञान, शक्ति के प्रतीक माने जाते हैं। उनका जीवन हमें संयम, संकल्प, न्याय एवं सद्गुण के साथ जीवन जीने की प्रेरणा देता है। भगवान परशुराम गुरु शिष्य परंपरा के संग ज्ञान और धर्म की रक्षा का सबसे बड़ा अनुपम उदाहरण है। राष्ट्र एवं समाज को तेजस्विता और सामर्थ्य से परिपूर्ण रखने के पावन उद्देश्य से विप्र फाउंडेशन श्री परशुराम ज्ञान पीठ, जयपुर (राजस्थान) में बनाया गया है।