ग्रामीण
पीड़ित लोगों ने सुरक्षित ठिकाने तलाशने शुरू किए
हिसार, 4 सितंबर । जिले में लगातार हो रही बरसात से पीछे से आ रहे पानी
के चलते हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं। अनेक गांवों में घरों में पानी घुस
गया है, गलियां नहरें बन गई हैं और फसलें डूब गई है। लोगों ने सुरक्षित ठिकाने तलाशने
शुरू कर दिए हैं।
राज्य के जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा के गांव में गुरुवार दोपहर को ड्रेन
टूट गई जिससे गांव में भारी मात्रा में पानी भर गया। सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूब गई।
इससे रोषित स्थानीय ग्रामीणों ने गांव गंगवा में जाम तक लगा दिया। बारिश के बाद बिगड़े
हालातों को देखते हुए उपायुक्त अनीश यादव ने जिले के सभी स्कूलों में छुट्टियां करने
की घोषणा कर दी है। बारिश के कारण 180 से ज्यादा गांवों में पानी खड़ा हो गया है। इसके
चलते लोगों ने पलायन शुरू कर दिया है।
राजली गांव में पानी से फसलें जलमग्न हो गई है, वहीं गांव के अंदर भी पानी
घुस गया है। इसके चलते लोग परेशान हो गए। गुरुवार को पीड़ित परिवार उपायुक्त अनीश यादव
से मिलने के लिए पहुंचे। खेतों में बनी ढाणियां एवं फसलें नष्ट हो चुकी हैं।
एक सप्ताह
से अधिक समय बीत जाने के बावजूद जलभराव की समस्या जस की तस बनी हुई है। किसान नेता
सरदानंद राजली ने बताया कि गांव राजली के पंघाल रोड़ की ओर स्थित बस्ती में लगभग
500 से अधिक घर हैं, इन दिनों लगातार हुई भारी वर्षा एंव खेतों से आ रहे तेज पानी के
कारण भीषण जलभराव से प्रभावित है। इस बस्ती में बाढ़ का पानी घरों के भीतर घुस चुका
है जिससे मकानों में दरारें आ गई हैं और कई मकान गिर गए हैं। किसान नेता ने बताया कि आज डीसी से मिले और पानी की निकासी
के लिए मांग पत्र सौंपा।
निगमायुक्त नीरज का जलभराव क्षेत्रों में निरीक्षण
गुरुवार सुबह हुई बारिश के बाद शहर के कुछ क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति
बन गई, जिसको देखते हुए निगमायुक्त नीरज ने प्रभावित क्षेत्रों का मौके पर जाकर निरीक्षण
किया। उनके साथ नगर निगम और जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण की
शुरुआत आजाद नगर और उसके आस-पास के क्षेत्रों से हुई, जहां निगमायुक्त ने जनस्वास्थ्य
विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसाती पानी की निकासी प्राथमिकता के आधार पर
जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाए। इसके बाद उन्होंने सेक्टर 9-11 मोड़, दिल्ली रोड और
तोशाम पुलिस नाके के पास जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने तोशाम रोड स्थित
साउथ बाईपास के पास डिस्पोजल प्वाइंट और दिल्ली औद्योगिक क्षेत्र व हनुमान कॉलोनी का
भी निरीक्षण किया।
रेलवे ने रद्द की चार ट्रेनें
रेलवे ने हिसार से दिल्ली और रेवाड़ी जाने और आने वाली चार ट्रेनों को रद्द
कर दिया है। इसमें ट्रेन नंबर 54309, दिल्ली-हिसार, 54316, हिसार-रेवाड़ी ट्रेन,
54315, रेवाड़ी-हिसार ट्रेन और ट्रेन नंबर 54310, हिसार-दिल्ली रेल शामिल हैं।
बालसमंद में उप तहसील का घेराव
जिले में लगातार बारिश और जलभराव से हुए फसल नुकसान के मुआवजे की मांग पर किसानों
ने गुरुवार को बालसमंद सब तहसील का घेराव किया। अखिल भारतीय किसान संगठन के नेतृत्व
में किसानों ने पहले तहसील के गेट पर धरना दिया। बाद में बालसमंद-भादरा मुख्य रोड को
जाम कर दिया। किसान नेता संदीप धीरनवास ने बताया कि क्षेत्र में रोजाना हो रही बारिश
से चारों ओर पानी भरा है, फसलें नष्ट हो रही हैं। सरकार क्षतिपूर्ति पोर्टल नहीं खोल
रही है। इससे किसान अपनी फसल नुकसान का ब्योरा दर्ज नहीं करवा पा रहे हैं। किसानों
ने बताया कि खेतों में बने कुएं और मकानों को भी नुकसान हुआ है। संदीप के अनुसार उनके
खेत में पका हुआ बाजरा जलभराव से अंकुरित हो गया है।