उन्होंने बताया कि मेले का मुख्य आकर्षण “लक्की ड्रा” जिसमें कार, स्कूटी, सोना, टीवी समेत 251 पुरस्कार महज 300 की पर्ची पर विजेयता को दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान देश के दूर दराज क्षेत्रों से सेवारत सैनिकों का मनोबल ऊँचा करने के लिए एवं जवानों को शारीरिक दक्षता के लिए, “रन फार आर्मी” एवं बालीबाल प्रतियोगिताएं समेत स्कूलों बच्चों के लिए सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा है। इसके अलावा पटाखा स्टॉल, बैंड डिस्पले, रासो नृत्य आदि का भी आयोजन होता है।
मेले का मुख्य आकर्षण लकी ड्रॉ रहता है, जिसके लिए दूर-दराज से मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचते हैं। समिति के संरक्षक आर एस जमनाल ने बताया कि इस मेले में एकत्रित होने वाली धनराशि को समिति पूर्व सैनिकों, वीर वीरांगनाओं व उनके आश्रितों के कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च करती है। पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए स्कालरशिप, पूर्व सैनिक के निधन पर आर्थिक मदर, दैवीय आपदा के प्रभावित पूर्व सैनिक को आर्थिक मदद, दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप आयोजित किए जाते हैं। इस मौके पर समिति के संरक्षक आर एस जमनाल,अध्यक्ष सूबेदार मेजर (सेनि.) वीरेंद्र सिंह नेगी , सचिव बलवीर सिंह ,कोषाध्यक्ष धनपाल, संरक्षक आर एस जमलाल, मीडिया प्रभारी गोपेश्वर प्रसाद, आदि मौजूद रहे है।