आत्महत्या की प्रवृत्ति गलत, छात्रों को किया जागरूक

Share

बुधवार को जिला मुख्यालय उत्तरकाशी स्थित आदर्श कीर्ति इण्टर काॅलेज एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों ने छात्रों को आत्महत्या जैसी गंभीर समस्या के प्रति जागरूक किया। छात्रों को जीवन की चुनौतियों का सकारात्मक रूप से सामना करने, मानसिक तनाव को साझा करने तथा परिवार एवं शिक्षकों से संवाद बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है। कठिन समय में परामर्श, मित्रों और परिजनों से बातचीत तथा सकारात्मक सोच अपनाकर समस्याओं से बाहर निकला जा सकता है। अंत में उनके द्वारा छात्रों को यही संदेश दिया गया कि जीवन अमूल्य है और हर समस्या का समाधान संवाद एवं सहयोग से संभव है।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम में मीनाक्षी बुटोला, कपिल राणा, सोनिया बिष्ट, शशिबाला पंवार एवं विद्यालय के शिक्षक आदि मौजूद रहे।