झांसी : मुठभेड़ में अरविंद हत्याकांड के दो और इनामी आराेपित घायल

Share

झांसी, 30 सितंबर । उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में थाना सीपरी बाजार पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए साेमवार की देर रात अरविंद हत्याकांड के दो और नामजद आरोपिताें काे मुठभेड़ में पकड़ा है।दाेनाें पुलिस की गाेली लगने से घायल हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि 8 सितंबर को दिन दहाड़े ग्राम भोजला में हुई अरविंद यादव हत्याकांड में फरार आराेपिताें की धरपकड़ में स्वाट प्रभारी जितेंद्र सिंह तक्खर और थाना सीपरी बाजार प्रभारी विनोद मिश्रा के साथ पुलिस की टीमें बीती देर रात दबिश दे रही थी। इस बीच सूचना के आधार पर स्वाट व थाना सीपरी की संयुक्त टीमाें ने भरारी फार्म के पास फरार नामजद आरोपिताें घेर लिया। पुलिस टीमाें काे देख बदमाशाें ने फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा करते हुए आत्मरक्षा में फायरिंग की। कार्यवाही के दाैरान दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़े। उन्हें पकड़ते हुए पूछताछ की गई।

एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए दाेनाें आराेपित की पहचान राहुल यादव पुत्र कैलाश यादव और नरेंद्र उर्फ कल्लू यादव पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम भाेजला हैं। दाेनाें पर 25-25 हजार का इनाम एसएसपी की ओर से घाेषित था। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से दो तमंचे, जिंदा और खोखा कारतूस बरामद किए हैं। दोनों घायल आरोपिताें को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि सीपरी बाजार थाना इलाके में बीती आठ सितंबर काे दिन दहाड़े ग्राम भोजला में अरविंद यादव की हत्या कर दी गई थी। इस घटना में नामजद आराेपिताें के खिलाफ लगातार पुलिस एक्शन जारी है। इस घटना में अब तक 16 आराेपिताें की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इनमें 10 आराेपिताें काे मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है और गाेली लगने से यह सभी घायल हुए हैं। जबकि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी रिंकू यादव 22 दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा है।