ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर, बाइक सवार दो दोस्तो की मौत

Share

प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद्र ने शनिवार को बताया कि

कलान निवासी अनुज कुमार(25) अपने दोस्त सौरभ उर्फ मोनू तिवारी (28) के साथ मोटरसाइकिल से जलालाबाद गए थे। शुक्रवार की देर रात जलालाबाद से वापस कलान आते समय कलान क्षेत्र में नौगवां मुबारिकपुर के पास उनकी मोटरसाइकिल ट्रक से टकरा गई । हादसे में दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल कलान के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।