मुठभेड़ में दो गोतस्कर गोली लगने से घायल, तमंचा एवं पिस्टल बरामद

Share

उन्होंने बताया कि गोली से घायल गोतस्कर में उतरांव थाना के कस्बा निवासी नसीम अहमद पुत्र अब्दुल वाहिद और अलीम अहमद पुत्र अब्दुल वाहिद हैं। पुलिस टीम ने एक के पास से एक तमंचा और कारतूस, दूसरे के पास पिस्टल एवं खोखा बरामद किया है। नसीम अहमद के खिलाफ तीन गोतस्करी के मुकदमे दर्ज हैं। इसी तरह अलीम के खिलाफ उतरांव थाने में दो मुकदमे पहले से पंजीकृत हैं।

डीसीपी गंगानगर ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को पुलिस की टीमें मुखबिर की सूचना पर संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई थी। इस दौरान इनायत पट्टी नहर के समीप मोटरसाइकिल सवार बदमाश पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस की टीमें पीछा करते हुए आत्मरक्षार्थ फायरिंग किया। जिससे दोनों गोतस्कर गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस टीम दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है।