दूसरा मामला किन्नौर जिले की निवासी ठाकुर मणि नेगी (60) की शिकायत पर रामपुर थाने में दर्ज हुआ है। इसे लेकर बीएनएस की विभिन्न धाराओं एवं एससी-एसटी एक्ट की धारा 3(1)(s) के तहत दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता का कहना है कि वह एनएबीएआरडी बैंक से एजीएम पद से सेवानिवृत्त हैं और इस समय अपने बेटे डॉ. रोहित नेगी के साथ रामपुर के डॉक्टर कॉलोनी, खनेरी में रह रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ऊना निवासी राजत शर्मा और उनकी पत्नी पायल शर्मा लगातार उन्हें और उनके बेटे को परेशान कर रहे हैं। आरोप है कि आरोपितों ने जातिगत टिप्पणियां करते हुए उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई और धमकी दी कि यदि उन्होंने कोई कानूनी कार्रवाई की तो उन पर झूठा केस बनवाकर बेटे की नौकरी तक खतरे में डाल देंगे। शिकायत में यह भी कहा गया है कि आरोपितों ने गाली-गलौज कर शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।
दोनों मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया है कि मामले गंभीर प्रकृति के हैं और निष्पक्ष जांच के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।