कार सवार दो युवकों से चिट्टा बरामद, गिरफ्तार

Share

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 24 सितम्बर की रात करीब सवा नौ बजे पुलिस टीम विजय नगर टुटू में गश्त पर थी। इस दौरान एक संदिग्ध कार (नंबर HP01A-6318) खड़ी दिखाई दी। तलाशी लेने पर कार में बैठे दो युवकों से 6.05 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई। बरामदगी की कार्रवाई मौके पर मौजूद गवाहों के सामने की गई।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान 34 वर्षीय विजय कुमार निवासी विजय नगर टुटू और 33 वर्षीय अजय कुमार निवासी गोविंद मोहल्ला टुटू के रूप में हुई है। दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

बालूगंज थाना पुलिस ने इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नशे की खेप कहां से लाई गई थी और आगे कहां सप्लाई की जानी थी।

पुलिस के एक अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।