छत्तीसगढ़ के कवर्धा में आदिवासी कॉलेज छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सर्व आदिवासी समाज ने किया प्रदर्शन

Share

कवर्धा/रायपुर, 25 सितंबर । बीते मंगलवार-बुधवार रात को कवर्धा में एक आदिवासी कॉलेज छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले से आक्रोशित सर्व आदिवासी समाज ने जमकर प्रदर्शन किया ।आज अपनी मांगों को लेकर सिग्नल चौंक में मानव श्रृंखला बनाकर कलेक्टर कार्यालय घेराव कर दिया तथा पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा राशि और आरोपितों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग की ।आंदोलनकारियों ने कवर्धा पुलिस पर सही ढंग से कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है । आदिवासी समाज का आरोप है की पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है ।

कवर्धा (कबीरधाम)जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने आज बताया है कि धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान कर ली गई है। तीनों आरोपित कवर्धा के निवासी हैं, लेकिन फिलहाल गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

पुलिस ने जानकारी दी है कि पीड़ित युवती मंगलवार को अपने एक परिचित के साथ किराए के रूम में ठहरी हुई थी। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद रात को युवती अकेले ही रूम से बाहर निकलकर बस स्टैंड की ओर चली गई। इसी दौरान तीन अज्ञात युवक वहां पहुंचे और युवती को बहला फुसलाकर शहर से बाहर लेकर चले गए और सुनसान जगह पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और वारदात के बाद उसे बस स्टैंड के पास छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कराया और उसका मेडिकल कराया। पीड़ित युवती पुलिस की कस्टडी में है।