नालंदा जिले में जल निकाय गणना को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

Share

नालंदा जिले के राजगीर अनुमंडल में सातवीं लघु सिंचाई गणना संदर्भ वर्ष 2023- 24 और जल निकाय गणना एवं प्रथम सेंसस आफ स्प्रिंग के क्रियान्वयन हेतु आज बुधवार को एक दिवसीय अनुमंडल पदाधिकारियों के साथ प्रशिक्षणआहुत की गई है, जिसमें प्रगणक एवं पर्वेक्षक को सिचाई संबधी विस्तृत जानकारी जिला सांख्यिकी पदाधिकारी एवं प्रशिक्षक शैलेन्द्र कुमार चौधरी प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी अस्थावां द्वारा दी गई। मौके पर प्रगणक- किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक ,विकास मित्र, राजस्व कर्मचारी, कर संग्रह, एटीएम, कंप्यूटर ऑपरेटर, पंचायत सचिव, स्वच्छता समिति पर्यवेक्षक उपस्थित हुए।इस प्रशिक्षण में कृषि में सिंचाई के महत्वपूर्ण बातें बताई गई है। कृषि के लिए सिंचाई का क्या मध्य होता है जैसे -जल निकाय योजना, सतही जल योजना, एवं ग्राम अनुसूची को विशेष रूप से बताया गया है।प्रशिक्षण के रूप में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, नालंदा एवं शैलेंद्र कुमार चौधरी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अस्थावां के द्वारा प्रशिक्षण दी गई। इसमें मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन डाटा अपलोड करने की बात बताई गई है।