हिसार में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत

Share

प्रत्यक्षदर्शी कपूर सिंह ने बताया कि घटना के बाद लोगों ने पावर हाउस में फोन किया, लेकिन बिजली सप्लाई आधे घंटे बाद काटी गई।

सिविल अस्पताल में मौजूद सुलखनी गांव के लोगों ने बताया कि बंटी, राजकुमार उर्फ राजू और अमित राजस्थान में गोगामेड़ी के दर्शन करने के लिए गए थे। सोमवार रात को वह लौटते समय बधावड़ गांव में रुक गए और मंगलवार सुबह सभी सुलखनी गांव लौट रहे थे। इसी दौरान बधावड़ गांव का शमशेर भी इनके साथ बाइक पर चल दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 10 बजे जैसे ही चारों मिर्जापुर रोड पर पहुंचे तो 11 हजार वोल्ट की तार इन पर गिर गई। इस दौरान शमशेर चलती बाइक से कूद गया जबकि बंटी, राजू और अमित को करंट लग गया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद लोगों ने बिजली निगम के अधिकारियों को घटना की सूचना दी। फोन करने के बावजूद बिजली की सप्लाई देरी से काटी गई।

परिजनों ने बताया कि 37 वर्षीय राजकुमार की दो छोटी बेटियां हैं जबकि 14 वर्षीय अमित उसका भतीजा है। तीसरा युवक 27 वर्षीय बंटी सुलखनी गांव में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) चलाता था। तीनों 31 अगस्त को नवमी के दिन गोगामेड़ी पूजा करने गए थे। लौटते समय वे बंटी के ननिहाल बधावड़ गांव में रुक गए थे। सुबह जब वे अपने गांव जा रहे थे, तभी उन पर बिजली की हाईटेंशन तार गिर गई।

पुलिस के अनुसार शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।