पहली घटना थाना सेक्टर 20 क्षेत्र की है। निठारी गांव की रहने वाली हलधर देवी (55) सेक्टर 26 में रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी। वह मंगलवार की रात को काम करके अपने घर लाैट रही थीं। जयपुरिया प्लाजा के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने उन्हें टक्कर मार दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बिगड़ती हालत को देखते हुए डाॅक्टराें ने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रेफर किया है। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। थाना प्रभारी डीपी शुक्ल ने बताया कि महिला के परिजनों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर थाना सेक्टर 20 पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना फेस तृतीय के थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने बुधवार काे बताया कि मंगलवार की रात को वीरपाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरा भतीजा बबलू (22) अपने साथी आशीष पाल के साथ 31 अगस्त की की रात को घड़ी गोल चक्कर के पास से पैदल जा रहा था। पीछे से आए एक ट्रक के चालक ने उन्हें टक्कर मार दिया। गंभीर रूप से घायल हाेने पर उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था। मंगलवार देर रात काे बबलू की उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बिसरख थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया की मंगलवार की रात को ममता ने रिपाेर्ट दर्ज करायी कि उनके पति कुंवर पाल (35)सेक्टर 12 स्थित एक कंपनी में काम करते थे। साेमवार काे वह काम करने कंपनी जा रहे थे। इसी दाैरान एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया, जिसमें वह घायल हाे गए। एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां देर रात उनकी उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।