गांधीसागर बांध के तीन गेट खुले: 58 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा, शिवना का जल स्तर भी बढ़ा

Share

मंदसौर सहित समीपस्थ जिले प्रतापगढ़ में हो रही बारिश के चलते शिवना नदी के जलस्तर में भी लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले कुछ दिनों से लगातार पशुपतिनाथ मंदिर की छोटी पुलिया जलमग्न है। शहर के साथ गरोठ, नाहरगढ़, सीतामऊ, सुवासरा, पिपलिया मंडी, मल्हारगढ़, नारायणगढ़ और दलौदा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बादलों मेहरबानी देखने को मिली है।

एशिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील गांधी सागर का जल स्तर 1308 फीट तक जा पहुंचा है, वहीं जिले में शनिवार दोपहर तक 33 इंच बरसात दर्ज की जा चुकी है। कलेक्टर अदिति गर्ग ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। अभी तक बारिश से किसी के प्रभावित होने की सूचना नहीं मिली है। प्रशासन हर स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है।