गिरफ्तार अपराधी शुभम कुमार (19 वर्ष) पिता पंचानंद साह ग्राम बैना थाना प्राणपुर, जिला कटिहार, साजीद अंसारी (19 वर्ष) पिता जुद्दीन अंसारी ग्राम खानगामा थाना आजमनगर जिला कटिहार, मो. आजम अंसारी (20 वर्ष) पिता शोयेब अंसारी ग्राम खानगामा थाना आजमनगर जिला कटिहार तथा मो. फिरोज अंसारी उर्फ सद्दाम (28 वर्ष) पिता- मकबुल अंसारी, ग्राम रामपाड़ा, थाना-नगर, जिला-कटिहार के निवासी हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन अपराधकर्मी मोटरसाइकिल से अवैध हथियार लेकर आजमनगर से महानंदा नदी नाव के माध्यम से दुर्गाघाट होते हुए ग्राम बौना की ओर जाने वाले थे। इस सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस टीम दुर्गाघाट पहुंची और तीनों अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने तलाशी के दौरान साजीद अंसारी के कमर से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया, जबकि आजम अंसारी के बैग से एक देशी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस की पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि पकड़े गए तीनों अपराधकर्मियों ने मोहम्मद फिरोज अंसारी उर्फ सद्दाम से पैसे लेकर उसके पिता की हत्या करने की सुपारी ली थी। मोहम्मद फिरोज अंसारी उर्फ सद्दाम का अपने पिता और भाई से प्रेम विवाह के कारण गहरा मतभेद था, जिसके चलते उसने अपने पिता की हत्या कराने की साजिश रची थी।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर मुख्य साजिशकर्ता मोहम्मद फिरोज अंसारी उर्फ सद्दाम को भी गिरफ्तार कर लिया।
कटिहार पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और हत्या की साजिश को विफल कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।