कोटखाई में कार सवार तीन युवक 45 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ़्तार

Share

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम गुम्मा क्षेत्र में बुधवार देर रात गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक कार नारकंडा से बागी की ओर आ रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बागीघाट में नाकाबंदी की। रात करीब ढाई बजे पुलिस ने संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार में सवार तीन युवकों से 45 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान सन्नी भ्रैक (36) निवासी सुंदरनगर, डाकघर रतनाड़ी, तहसील कोटखाई जिला शिमला, रविंद्र ठाकुर (37) निवासी गांव व डाकघर बागी, तहसील कोटखाई जिला शिमला और रजत कुमार (36) निवासी गांव कुठारी, डाकघर घासनी जिला शिमला के रूप में की है।

इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि एक आरोपी के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तीन मामले दर्ज हैं।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे चिट्टा कहां से लेकर आए थे और इसे कहां सप्लाई करने जा रहे थे। रिमांड अवधि में पूछताछ से कई अहम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।