द प्रिंस ऑफ मारवाड़ हाफ मैराथन मंगलवार को

Share

राज मारवाड़ खेल महोत्सव के को फाउंडर राजेंद्र कुमार गुर्जर ने बताया कि शिवराज सिंह के बर्थडे के मौके पर दो साल से 10 किलोमीटर की क्रॉस कंट्री दौड़ आयोजित की जा रही थी। इस बार शिवराज सिंह का 50वां बर्थडे है और इसे देखते हुए इस बार इस राष्ट्रीय आमंत्रण मैराथन को 21.1 किलोमीटर का किया गया है। इसके अलावा इस साल प्राइज मनी को भी बढ़ाया गया है। अब विजेता को 50 हजार रुपये, उप विजेताओं को 25 हजार व 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा चौथे से दसवें स्थान पर रहने वाले रनर्स को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इस हाफ मैराथन को शिवराज सिंह 30 सितंबर को सुबह 6 बजे उम्मेद भवन पैलेस से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। महोत्सव के उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह भाटी और भानुप्रताप सिंह चौहान ने बताया कि इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैराथन में हिस्सा ले चुके कई राज्यों के रनर शामिल होंगे।