जींद : सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत विधायक ने नगूरां पीएचसी में चलाया स्वच्छता अभियान

Share

विधायक देवेंद्र चतुर्भुज अत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चल रहा है। जिसके तहत सोमवार को नगूरां पीएचसी में स्वच्छता अभियान चलाने के अलावा एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण कर पौधे वितरित करते हुए कहा कि लोगों को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए ताकि वायु प्रदूषण से निजात मिले सके।

नशे की आदत न केवल उस व्यक्ति को बर्बाद करती है, बल्कि परिवार एवं समाज को भी प्रभावित करती है। विधायक ने कहा कि सबसे पहले आप सभी को प्रधानमंत्री के जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं और मैं आपको कहना चाहूंगा की सेवा पखवाड़ा एक ऐसी भावना है जो सभी को किसी ने किसी रूप में एक दूसरे की सहायता करके सेवा करनी चाहिए।

राजनीति करना एक अलग बात है, लेकिन सेवा करनी एक अलग बात है। हमें नैतिकता के आधार पर सभी की सेवा करनी चाहिए। आप लोगों द्वारा चुनकर विधानसभा में भेजा हूं। इसके लिए दिन-रात आपकी सेवा में रहूंगा। विधायक ने पीएचसी में साफ-सफाई तथा राष्ट्रीय कार्यक्रमों के अच्छे प्रदर्शन के लिए पीएचसी के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की पीठ थपथपाई। वहीं नगूरां पीएचसी प्रभारी डा. दीक्षा यादव ने कहा कि पीएचसी पर 24 घंटे डिलीवरी हट चला हुआ है। इसके अलावा जिस भी मरीज को आयुष्मान भारत योजना के तहत ईलाज लेना है। उसकी सुविधा भी पीएचसी पर उपलब्ध है।