जबलपुर : निजता के उल्लंघन को लेकर मामला पहुंचा हाईकोर्ट

Share

जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस प्रदीप मित्तल की डिवीजन बेंच ने कहा कि जनहित याचिका पर सुनवाई का रोस्टर चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच के पास है, इसलिए यह याचिका को उन्हीं के समक्ष सुनवाई के लिए लगायी जाए। इस मत के साथ बेंच ने अगली सुनवाई सोमवार 22 सितंबर को निर्धारित की है।

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता आदित्य संघी व अधिवक्ता पूनम सोनकर और राज्य सरकार की ओर से उप महाधिवक्ता अभिजीत अवस्थी हाजिर हुए।