कार्यक्रम बालिकाओं ने आकर्षक स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्वागत किया।
स्वागत गीत के साथ अंगवस्त्र और बैज लगाकर एवं उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इससे पूर्व प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत नारायण बड़ाईक ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन और स्व बालकृष्ण कुमार बड़ाईक के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत नारायण बड़ाईक ने शिक्षक दिवस और गुरु की महता पर प्रकाश डाला। विद्यालय के उपसचिव लच्छु धान बोदरा ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को एलकजी के छात्र प्रेम कंडुलना के हाथों अंगवस्त्र और चॉकलेट देकर सम्मानित किया। वर्ग दशम की छात्रा उर्मिला भेंगरा ने मानपत्र समर्पित किया। बच्चों ने एक से एक बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन खुशी कुमारी व जसमिन तोपनो ने किया।
इस अवसर पर प्रमिला देवी (सहायक शिक्षिका रामवि तोरपा) और नीलम देवी (सहायक शिक्षिका एसवीएन आदर्श विद्यालय तोरपा) को सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत नारायण बड़ाईक ने कार्यक्रम की सराहना की और सभी का आभार प्रकट किया।
मौके पर सावित्री कुमारी, रिंकी कुमारी, रजनी तोपनो, दीपमाला कुमारी, ज्योति कुमारी, सत्येंद्र गोप, प्रभंजन नाग सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।