राधा कृष्ण मंदिर में 151 श्रद्धालुओं में बांटी जाएगी तलवार

Share

यह जानकारी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल और प्रवक्ता प्रभारी संजय सर्राफ ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी।

राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल जीने बताया कि आयोजन में 151 श्रद्धालुओं को प्रतीकात्मक रूप से तलवारें भेंट की जाएंगी। तलवार वितरण का उद्देश्य समाज को धर्म, साहस और सत्य के मार्ग पर अग्रसर करने का संदेश देना है।

वहीं संजय सर्राफ ने बताया कि मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच देवी शक्ति के प्रतीक विविध अस्त्र-शस्त्रों की विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके बाद सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा और महाआरती होगी।

धार्मिक अनुष्ठानों के बाद श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी भोग महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। आयोजकों ने राजधानी रांची सहित आसपास के क्षेत्रों के भक्तों से इस भव्य आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।