जोधपुर, 19 सितम्बर । बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी दरियादिली और सामाजिक जागरूकता का एक और उदाहरण पेश करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सोनू सडक़ किनारे ट्रैक्टर की ट्रॉली में मिर्च बेच रहे एक किसान से बातचीत करते हैं। बातचीत के दौरान जब उन्होंने किसान को गुटखा खाते देखा, तो उन्होंने तुरंत उसे गुटखा छोडऩे की सलाह दी।
दरअसल अपने अभिनय और सामाजिक कार्यों के लिए देश-विदेश में मशहूर अभिनेता सोनू सूद हाल ही में जोधपुर आए थे, जहां उनकी एक किसान से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सोनू सडक़ किनारे ट्रैक्टर की ट्रॉली में मिर्च बेच रहे किसान सुरेश गिरी से लंबी बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वह किसान से उनके काम के बारे में पूछते हैं और मजाक में यह भी सवाल करते हैं कि उनका तराजू सही है या नहीं। इसके बाद सोनू किसान की मेहनत की जमकर तारीफ करते हैं और राहगीरों से अपील करते हैं कि वे सुरेश से मिर्च खरीदें और किसानों का हौसला बढ़ाएं।
सोनू सूद को देखकर किसान भी काफी खुश नजर आया। उसने कहा उसे भगवान मिल गए। इस पर सूद ने कहा कि असली भगवान हमारे देश के किसान है। बातचीत के दौरान जब सोनू ने देखा कि सुरेश गुटखा खा रहे हैं, तो उन्होंने तुरंत गुटखे के नुकसान के बारे में बताया और इसे छोडऩे का अनुरोध किया। प्रभावित होकर सुरेश ने वादा किया कि वह अब कभी गुटखा नहीं खाएंगे। इस दिल छू लेने वाले वीडियो को देखकर लोग सोनू सूद की इस छोटी सी पहल की जमकर सराहना कर रहे हैं।