वित्त मंत्री सीतारमण पहुंचीं स्‍टेशनरी की दुकान, लिया जीएसटी के ‘क्रियान्वयन’ का जायजा

Share

केंद्रीय वित्त मंत्री ने नवरात्रि के पहले दिन अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों के कार्यान्वयन के बाद नई दिल्‍ली के सुभाष चौक और लक्ष्‍मी नगर का दौरा किया। इस दौरान उन्‍होंने दुकानदारों और ग्राहकों से मुलाकात की। वित्‍त मंत्री ने इस मुलाकरत के दौरान दुकानदारों और उपभोक्ताओं का अभिवादन किया और उनसे बातचीत की। सीतारमण ने जीएसटी सुधारों पर शुरुआती प्रतिक्रियाओं का जायजा लेने के लिए स्‍थानीय व्यापारियों, दुकानदारों और ग्राहकों से बातचीत की।

वित्त मंत्री ने इस दौरान सभी को भारत में निर्मित ‘स्वदेशी’ उत्पादों को खरीदने और बेचने के लिए प्रोत्साहित भी किया। इसके बाद निर्मला सीतारमण ने संवाददाताओं के जवाब देते हुए कहा, “प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक रही है।” इस अवसर पर सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग तथा कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री हर्ष मल्‍होत्रा और लक्ष्‍मी नगर के विधायक अभय वर्मा भी उपस्थित थे।