सेवा पखवाड़े के दौरान हर बूथ पर हो कार्यक्रम- पूर्व विधायक प्रहलाद भारती

Share

शिवपुरी, 14 सितंबर । शिवपुरी जिले में भारतीय जनता पार्टी सतनवाड़ा व सुभाषपुरा मंडल की कार्यशाला सतनवाड़ा पंचायत भवन में आयोजित की गई। रविवार को आयोजित इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता पूर्व विधायक पोहरी प्रहलाद भारती द्वारा बताया गया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री वैश्विक नेता नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक मंडल में सेवा पखवाड़े के दौरान हर बूथ पर कार्यक्रम आयोजित होना है। सेवा पखवाड़े और उससे जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और कहा कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद पौधारोपण करना है।

मंडल प्रभारी नरोत्तम रावत द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को बताया कि सेवा पखवाड़े के दौरान हर बूथ तक पहुंचना होगा। जिला अध्यक्ष के निर्देशन में सतनवाड़ा सुभाषपुरा मंडल में विभिन्न गतिविधियों जैसे स्वच्छता, रक्तदान,जयंती आदि कार्यक्रम आयोजित करना है । मंडल अध्यक्ष चंदन सिंह धाकड़ द्वारा बताया गया कि हमें सेवा पखवाड़े के दौरान बूथ पर सभी कार्यक्रम आयोजित करना है और संगठन ऐप पर डाउनलोड भी आवश्यक रूप से करना है। इस मौके पर भाजपा के मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।