रायगढ़ : सेवा पखवाड़ा को लेकर संबलपुरी मंडल में कार्यशाला संपन्‍न

Share

जिला उपाध्यक्ष विनायक पटनायक ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा “सेवा ही संगठन” के मंत्र पर कार्य किया है। सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान तक सेवा पहुंचाना और आमजन को भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है । पटनायक ने कार्यक्रम के स्वरूप की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया क‍ि, सेवा पखवाड़ा का कार्यक्रम 17 सितम्बर से प्रारम्भ होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस बीच पार्टी द्वारा 14 सेवा कार्यक्रम तय किये गए है जिन्हें हम सब को बूथ स्तर पर अंतिम व्यक्ति तक लेकर जाना है।विनायक ने बताया कि 14 सेवा कार्यो मे स्वच्‍छता अभियान, स्वास्थ शिविर, वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर,जनजागरण आदि शामिल है।