सुरक्षा गार्ड प्रशिक्षक टीकमचंद होंगे नई दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

Share

जिला एवं सत्र न्यायालय रोड में स्थित लाईवलीहुड कालेज धमतरी में पदस्थ प्रशिक्षक नगर पंचायत आमदी निवासी टीकमचंद किरण का चयन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए हुआ है। यह पुरस्कार पूरे छत्तीसगढ़ में एक ही को मिल रहा है। पुरस्कार के लिए नाम चयन होने से प्रशिक्षक टीकमचंद किरण व उनके परिवार हर्षित है। यह पुरस्कार उन्हें पांच सितंबर शिक्षक दिवस पर विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा दिया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार लेने के लिए प्रशिक्षक टीकमचंद किरण लाईवलीहुड कालेज के सहायक परियोजना अधिकारी संदीप कुमार गोन्नाडे के साथ रवाना हो चुके हैं।

मालूम हो कि नगर पंचायत आमदी निवासी टीकमचंद किरण मूलत: किसान परिवार से हैं। वह एमसीए तक पढ़ाई किए है। पिछले 10 सालों से वह लाईवलीहुड कालेज धमतरी में प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि वह लगातार सुरक्षा गार्ड के लिए आवेदन करने वाले युवकों को प्रशिक्षण देकर सुरक्षा के कई गुर भी सिखाते हैं। साथ ही बेहतर प्लेसमेंट भी कराते हैं। हर साल वह 100 से अधिक युवक-युवतियों को सुरक्षा गार्ड का प्रशिक्षण देते हैं। इन्हीं कई उपलब्धियों के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया जा रहा है। टीकमचंद को इससे पहले उन्हें राज्यपाल पुरस्कार मिला था।