जोधपुर, 30 सितम्बर । ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एम.एस. बिट्टा सोमवार को जोधपुर दौरे पर पहुंचे थे। मंगलवार को बिलाड़ा के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान पर कई तीखे और भावुक बयान दिए। लेह-लद्दाख में हाल ही में हुई हिंसक घटनाओं को लेकर एम.एस. बिट्टा ने गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि, मेरा लद्दाख, मेरा पंजाब, मेरा राजस्थान — ये सब कहना बिल्कुल गलत है। होना तो यह चाहिए कि हम सब कहें — मेरा हिंदुस्तान, मेरा भारत और मेरा वंदे मातरम। बिट्टा ने क्षेत्रीयता की राजनीति को देश के लिए खतरनाक बताते हुए लोगों से राष्ट्रीय एकता को प्राथमिकता देने की अपील की।
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत पर भी एम.एस. बिट्टा ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को हमने पहले भी कई बार मुंहतोड़ जवाब दिया है। अब मैदान में भी भारतीय खिलाडिय़ों ने करारा जवाब दिया है। भारतीय खिलाडिय़ों ने पाकिस्तानी नेताओं से ट्रॉफी नहीं ली, ये हमारे स्वाभिमान का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ खेल की जीत नहीं, बल्कि भारत के आत्मसम्मान और गौरव की भी जीत है। एमएस बिट्टा ने अपने संक्षिप्त बयान में देशवासियों से अपील की कि वे जाति, धर्म, भाषा और प्रांत के भेदभाव से ऊपर उठकर एकजुट रहें। उन्होंने कहा कि आज ज़रूरत है वंदे मातरम की भावना से जुडऩे की, न कि प्रांतीयता के जाल में फंसने की।