पीएम मोदी की अगुवाई में राजस्थान बन रहा स्वच्छ ऊर्जा का हब: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Share

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में गुरुवार को राजस्थान के बांसवाड़ा से देशभर में विकास परियोजनाओं की श्रृंखला का उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम-सूर्य घर योजना के तहत प्रदेश में 74 हजार से अधिक रूफटॉप सोलर संयंत्र लगाए जा चुके हैं और सरकारी भवनों पर भी रूफटॉप सोलर लगाने का बड़ा कार्यक्रम शुरू किया गया है।

शर्मा ने राजस्थान को 1 लाख 8 हजार करोड़ रुपये की ऐतिहासिक सौगातें देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बांसवाड़ा जिले के नापला गांव में 2800 मेगावाट परमाणु बिजली घर के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कहा कि पीएम का आगमन राज्य के लिए हमेशा शुभ और ऐतिहासिक साबित होता है। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2024 और मई 2025 में भी प्रधानमंत्री ने प्रदेश को 72 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उपहार दिया था।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय को नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका ‘अंत्योदय’ दर्शन हमारा मार्गदर्शक सिद्धांत है। उन्होंने माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना को ‘आधुनिक भारत के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय’ बताया, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और जीएसटी पर उनकी साहसिक पहल से आज पूरा देश ‘बचत उत्सव’ मना रहा है।

शर्मा ने दक्षिणी राजस्थान के विकास के लिए पर्यटन सर्किट विकसित करने और ‘लखपति दीदी’ योजना की सफलता का उल्लेख किया। उन्होंने ‘यमुना जल साझेदारी’ और ‘रामजल सेतु लिंक परियोजना’ जैसे जल समझौतों के लिए भी प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने जल संरक्षण के लिए चलाए जा रहे ‘बंद-ए-गंगा जल संरक्षण-जन अभियान’ और ‘कर्मभूमि से मातृभूमि’ अभियान का भी जिक्र किया।

नवीन ऊर्जा से आत्मनिर्भरता की ओर

इस मौके पर केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ‘आत्मनिर्भर’ बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं और जीएसटी में कमी से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में 1 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी।