तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, प्रदेश के नौ जिलों में आज बारिश का अलर्ट

Share

मौसम विभाग की ओर से जारी सूूूूचना के अनुसार रविवार को नौ जिलों बांसवाडा, बांरा, चितौडगढ, डूंगरपुर, झालावाड,कोटा, प्रतापगढ, सलूम्‍बर और उदयपुर में अलर्ट जारी किया गया है। इसके मुताबिक मानसून की वापसी रेखा वेरावल, भरूच, उज्जैन, झांसी, शाहजहांपुर से होकर गुजर रही है। इसके असर से आगामी दिनों में राजस्थान के उदयपुर एवं कोटा संभागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस बीच तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा।

पिछले चौबीस घंटे के दौरान करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर के कुछ इलाकों में दोपहर बाद आसमान में बादल छाए। इन जिलों में कुछ स्थानों पर शनिवार को हल्की बारिश और बूंदाबांदी भी हुई। करौली शहर, कुड़गांव, सवाई माधोपुर के खंडार, बूंदी के रायथल, झालावाड़, सुनेल और धौलपुर के राजाखेड़ा में हल्‍की से मध्‍यम बरसात दर्ज की गई।

इधर जहां राज्य के पूर्वी हिस्सों में बादल छाए रहे और कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई, तो पश्चिमी जिलों में मौसम साफ रहा। जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर समेत अन्य शहरों में शनिवार दिन का अधिकतम तापमान बढ़ गया। बीकानेर, बाड़मेर में अधिकतम तापमान 39.4-39.4, जैसलमेर में 39.3, गंगानगर में 38.4, जोधपुर में 38.1, चूरू में 38.6, अजमेर में 35.2, जयपुर में 35.8, कोटा में 35.1, उदयपुर में 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।