पंजाब के मोहाली निवासी युवक पर नाबालिग को बहला फुसला कर अगवा करने का आरोप, तीन पर केस

Share

थाना मझोला के कांशीराम नगर चौकी क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कक्षा नौ पढ़ने वाली उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को झांसे में लेकर पंजाब के मोहाली जिले के सेहूराम सास नगर निवासी संजय कुमार नाम के युवक ने इंस्टग्राम पर उससे दोस्ती कर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया था। बीती 6 सितंबर को दोपहर करीब एक बजे घर से लापता हो गई। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपित संजय कुमार अपने दो साथियों की मदद से उसकी बेटी को बहला फुसला कर अगवा कर ले गया है।

थाना मझोला एसएचओ रविंद्र कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला की तहरीर के आधार पर आरोपित संजय कुमार और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ आज केस दर्ज किया है। किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिए प्रयास किया जा रहा है।