प्रधानमंत्री ने मुलाकात का समय नहीं दिया तो भी दिल्ली जाएंगे सीएम भगवंत मान

Share

मुख्यमंत्री शुक्रवार को पंजाब विधानसभा में बाढ़ के मुद्दे पर विपक्ष के सवालों के जवाब दे रहे थे। मान ने कहा कि प्रधानमंत्री 1600 करोड़ का ऐलान करके गए हैं। कुल 2305 गांव बाढ़ प्रभावित हैं। हर गांव को रुपये बांटे गए, तो एक गांव को 80 लाख रुपये भी हिस्से में नहीं आएंगे। सीएम भगवंत मान ने बीबीएमबी से पानी न छोड़ने के मामले में कहा कि सिर्फ 4 हजार क्यूसिक पानी छोडऩे की बात थी, इससे बाढ़ कैसे रुक जाती। बाढ़ का पैसा सीएम रिलीफ फंड के बजाय दूसरी जगह मंगाने के मामले में सीएम भगवंत मान ने कहा कि सीएम रिलीफ फंड में सीएसआर का पैसा नहीं आ सकता।

भगवंत मान ने कहा कि हरियाणा के सीएम मुझे मिलने आए थे। उन्होंने कहा कि हम किस तरह से मदद कर सकते हैं। मैंने उन्हें कहा कि पानी ले लो। उन्होंने इनकार कर दिया। सीएम ने चिट्ठी भी दिखाई कि हरियाणा ने पानी न लेने के लिए चिट्ठी लिखी। भगवंत मान ने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग आपदा में अवसर ढूंढते हैं और बाढ़ के बहाने मुझे गालियां निकाल रहे हैं। सीएम ने कहा कि कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी को यहां जेड प्लस सुरक्षा दी गई। जब वह आए तो रावी का बहाव तेज था। अगर कहीं बह जाते तो कहते कि राहुल गांधी को पाकिस्तान भेज दिया। सीएम ने कहा कि केंद्र ने स्टेट डिजास्टर फंड में 25 साल में 6 हजार 90 करोड़ रुपये दिए। बाकी पैसा इसमें पंजाब सरकार का है।