मंगलवार को जानकारी देते हुए सीआईए टीम नरवाना के इंचार्ज उप निरीक्षक सुखदेव सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ नरवाना की एक टीम मुख्य सिपाही हरदीप सिंह के नेतृत्व में पेट्रोलिंग डयूटी पर डूमरखां गांव के नजदीक नहर पुल पर मौजूद थी। तभी सूचना मिली कि लखविंदर सिंह व राजीव कुमार जो शराब तस्करी का धंधा करते हैं और चंडीगढ़ से सस्ते रेटों पर शराब लाकर बाहरी राज्यों में सप्लाई करते हैं। दोनों अपने ट्रक में वुड पैलेट्स के कट्टों के नीचे भारी मात्रा में अवैध शराब छिपाकर जींद, नरवाना होते हुए हिसार की तरफ जाएंगे।
सूचना के आधार पर डूमरखां के नजदीक नाकाबंदी शुरू की गई। थोड़ी देर बाद एक ट्रक जींद की तरफ से आता दिखाई दिया। टीम ने ट्रक को रुकने का इशारा किया तो आरोपीतों ने ट्रक नाकाबंदी से पहले रोक क र भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया। सीआईए टीम ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक से वुड पैलेट्स के कट्टों के नीचे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई मिली।
चैक करने पर कैंटर से कुल 680 पेटियां अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। जिन पर ओनली सेल इन चंडीगढ़ लिखा हुआ है। जिस पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की गई। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है। पकड़े गए आरोपितों द्वारा चंडीगढ़ से चोरी छुपे तस्करी करके बाहरी राज्यों में ले जाकर मोटी कमाई की जानी थी।