रांची में अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान

Share

एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि वे मुखर होकर अड्डेबाजी करने वालों की जानकारी दे। अगर आप किसी भी जगह पर अड्डेबाजी करते देखते हैं या उसकी सूचना मिलती है तो तुरंत हमें जानकारी दें, इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की ओर से बताया गया कि अक्सर अड्डेबाजी करने वाले लोग नशा करते हैं और आपराधिक घटनाओं की योजना भी बनाते हैं। ऐसे में अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए अड्डेबाजी पर लगाम लगाना काफी जरूरी है। साथ ही सभी थानाक्षेत्र में वाहनों की भी जांच की गयी और ब्रेथ एनालाइजर से वाहनों चालकों की जांच की गयी।