पानीपत: फैक्टरी कर्मचारी की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार

Share

पुलिस ने पहले से गिरफ्तार चार आरोपियों की निशानदेही पर सोमवार रात को इन तीन आरोपियों परढाना निवासी सन्नी, मंगल व अजय को परढाना से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त दो बाइक, तीन डंडे व दो मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने रिमांड अवधि पूरी होने पर सातों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।