यह प्रतियोगिता 24 से 27 अगस्त तक आयोजित की थी। सीबीएसई क्लस्टर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्कूलों के खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया । दीपिका ने 400 मीटर रेस में स्वर्ण पदक प्राप्त किया और 800 मीटर में कांस्य पदक जीता। डिस्कस थ्रो में मन्नत स्वर्ण पदक विजेता बनी। शॉट पुट में मन्नत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। रिले रेस में भी स्वर्ण पदक विद्यालय के नाम हुआ। सोमवार को विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के चेयरमैन सुरेंद्र शिंगला , वाइस चेयरमैन सी.ए. कमल किशोर , मैनेजर अरुण आर्य, कैशियर नरेश गर्ग , वरिष्ठ सदस्य वीरेन्द्र सिंगला , प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा , उप प्रधानाचार्या अनुभा गुप्ता ने एथलीट कोच प्रदीप का तथा सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया।