रोटरैक्ट क्लब ऑफ़ ज़िनिया की नई अध्यक्ष बनी पलक

Share

इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष रोटरैक्टर सलोनी अरोड़ा ने अपनी जिम्मेदारी नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटरैक्टर पलक नैयर को सौंपी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोटरी क्लब ऑफ़ रांची के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने नए अध्यक्ष और सभी बोर्ड के सदस्यों को शपथ दिलाई। विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब की सचिव डॉ भावना तनेजा, तमाल भट्टाचार्य और रोटेरियन हरमिंदर सिंह की उपस्थित थे।

इस अवसर पर इक्लब की नवगठित बोर्ड टीम ने भी शपथ ली। इनमें सचिव रोटरैक्टर स्वीतम राज (नव निर्वाचित सचिव), रोटरैक्टर ओम चौरेसिया, रोटरैक्टर सताक्शी मित्रा, रोटरैक्टर रसप्रीत कौर, रोटरैक्टर जय गाबा, रोटरैक्टर मयंक कुमार झा, रोटरैक्टर रिया मिश्रा, रोटरैक्टर शिवम सिन्हा, रोटरैक्टर आफ़िया आलम, रोटरैक्टर मुजाहिद ज़मान, रोटरैक्टर तरनजीत सिंह, रोटरैक्टर आदित्य पांडे, रोटरैक्टर सोनिया कुमारी शामिल हैं। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल, पशु-पक्षियों के कल्याण और फेलोशिप को प्रोत्साहन करने का संकल्प लिया गया। मौके पर ज़ोन-3 के ज़ेडआरआर रोटरैक्टर मयंक चौधरी और रोटरेक्ट क्लब ऑफ यूनाइटेड से रोटरैक्टर प्रथम, तनमय, तरण और गुनगुन, ज़िनिया द वॉयस ऑफ़ चाइल्ड एनजीओ के फाउंडर्स कुनाल और शुभम भी उपस्थित थे।