पहचान छिपाकर अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध शिकायत करने वाले गिरोहों पर कसेगा शिकंजा, तीन सदस्यीय जांच समिति गठित

Share

मुरादाबाद, 15 सितंबर । मुरादाबाद जनपद में तैनात अधिकारियों के विरुद्ध शिकायतकर्ता अपनी पहचान सार्वजनिक किए बिना ही निजी, निराधार और व्यक्तिगत शिकायतें देकर अब दबाव नहीं बना सकेंगे।

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बिना साक्ष्य, बिना नाम, पता के निजी, व्यक्तिगत तथा निराधार शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता/ गिरोहों की जांच करने के लिए सोमवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र के नेतृत्व में तीन अधिकारियों की जांच समिति गठित की है।

इस समिति में एडीएम प्रशासन के साथ ही पुलिस अधीक्षक (अपराध) और उपाधीक्षक मुख्य डाकघर को भी शामिल किया गया है। इस जांच समिति के अधिकारियों की अपर जिलाधिकारी प्रशासन कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में तैनात अधिकारियों के विरुद्ध निराधार और व्यक्तिगत शिकायतें करके उन पर अनुचित दबाव बनाने का प्रयास किया जाता है जिसके परिणाम स्वरूप अधिकारियों के समक्ष शासकीय कार्य करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। ऐसे कार्य किसी संगठित गिरोह द्वारा किए जाने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता, इसलिए जांच समिति द्वारा ऐसे शिकायतकर्ताओं/गिरोहों को चिन्हित करके उनके कृत्यों की जांच होगी और दोषी पाए जाने पर गिरोह के लोगों के विरुद्ध एनएसए, गैंगस्टर और गुंडाएक्ट के अंतर्गत कार्रवाई होगी।