विधानसभा सभा आम निर्वाचन -2025 के निमित्त मंगलवार को प्रेक्षागृह में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में मास्टर प्रशिक्षक हेतु एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में सभी मास्टर प्रशिक्षकों को सदैव सीखते रहने एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया में निर्वाचन विषयक प्रशिक्षण के महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए प्रशिक्षण सत्र के दौरान सिखाए गए प्रत्येक गए प्रत्येक बात को पूर्ण तल्लीनता से ग्रहण करने की सलाह दी गई।आज आयोजित प्रशिक्षण सत्र के दौरान उपस्थित प्रशिक्षुओं को मतदान प्रक्रिया,आवश्यक प्रपत्रों,पीठासीन पदाधिकारियों के कार्यों व दायित्वों,मतगणना एवं माइक्रो आब्जर्वर के कार्य/दायित्वों,मतदान से दो दिन पूर्व एवं मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के पश्चात संलग्न मतदान दल के स्तर से अपेक्षित कार्य/दायित्वों,मॉक पोल,वोटिंग कंपार्टमेंट की व्यवस्था,वीवीपैट में पर्चियों की गणना एवं निर्वाचन विषयक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गई साथ ही उपस्थित प्रशिक्षुओं को ईवीएम वीवीपैट हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग, नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग, डी सी एल आर सहरसा,उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।