सूचना पर हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में तुपुदाना ओपी प्रभारी दुलाल कुमार महतो सहित अन्य सशस्त्र बल के जवान ने उक्त स्थान में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान हुंडीगढ़ा बाजार के पास से एक व्यक्ति गुलाबी रंग का फूल छाप झोला लेकर आया, जिसे सशस्त्र बल के सहायता से पकड़ा गया।