हिसार, 29 सितंबर । राष्ट्रीय काजला खाप ने नस्ल बचाने के लिए नशे के
खिलाफ जोरदार अभियान चलाने का निर्णय लिया है। खाप ने अपने सभी काजला बंधुओं से अपील
की है कि नशे के आदी लोगों को योग से जोड़ें और नशा बचने वालों का पर्दाफाश करें। यह निर्णय काजला खाप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सोमवार को हिसार में हुई
बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन रामपाल काजला ने की।
खाप के राष्ट्रीय संरक्षक धर्मवीर काजला ने मुख्य अतिथि के तौर पर बैठक में शिरकत की।
बैठक में मंच संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता महेंद्र काजला ने किया। बैठक में राजस्थान,
हरियाणा, दिल्ली व यूपी के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में एक अन्य प्रस्ताव पर
निर्णय लेते हुए हरियाणा सरकार से मांग की गई है कि कुंभकर्णी नींद से जागकर बाढ़ग्रस्त
गांवों के खेतों व आबादी से पानी की निकासी तुरंत करवाए तथा बर्बाद फसलों व क्षतिग्रस्त
मकानों का मुआवजा अतिशीघ्र दे। राष्ट्रीय प्रवक्ता महेंद्र काजला ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी
का पुनर्गठन तुरंत किया जाए, इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृत किया गया। खाप का
अगला राष्ट्रीय भाईचारा सम्मेलन मार्च 2026 के प्रथम रविवार को करने का निर्णय लिया
गया। सर्वसम्मति से पारित एक अन्य निर्णय में केंद्रीय व राज्य सरकारों से मांग की
गई कि वो सम गोत्र व समगांव में विवाह को कानून प्रतिबंधित करें ताकि भाईचारा व सौहार्द
बना रहे। बैठक में सभी काजला बंधुओं से अनुरोध किया गया कि मृत्युभोज को बंद करें और
बच्चें की शिक्षा पर ध्यान दें। बैठक में खाद्य पदार्थों में मिलावट पर कड़ा कानून
न बनाकर सरकारी चुप्पी की आलोचना की गई।
बैठक में राजमल काजल, मान सिंह, रतन सिंह, सूबेदार रोहीताश, मांगेराम, कृष्ण
काजला, राजबीर काजल, राजबीर वकील, जयबीर वकील, रणबीर निडाना, दिलबाग निडाना, मनोज सोलधा,
नर सिंह सोलधा, प्रेम फ्रांसी, राज सिंह दिल्ली, जयदीप नारनौंद, रणबीर नारनौंद, बीर
सिंह लुदास, अशोक निडाना, सुधीर दिल्ली, निशांत दिल्ली, विवेक मेरठ, नरेश सीकर, नरेश
राजस्थान, ईश्वर सिंह शीशवाला व अन्य ने भी अपने विचार रखे।