रोहिणी जिले के डीसीपी राजीव रंजन ने शुक्रवार को बताया कि घटना 25 अगस्त की सुबह करीब 4:41 बजे की है। थाना नॉर्थ रोहिणी को पीसीआर कॉल मिली थी कि सेक्टर-7/8 रोड पर एक लड़का घायल अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल काव्यान (15) को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
डीसीपी के अनुसार पुलिस टीम ने करीब 250 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में एक संदिग्ध काली हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल दिखाई दी। रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से 111 गाड़ियों को लिस्ट किया गया। बाद में मोटरसाइकिल आरोपित आयुष के नाम पर निकली। जिसे पुलिस ने नारायणा बस डिपो से दबोच लिया गया। उसकी निशानदेही पर मोटरसाइकिल और मॉडिफाइड ब्रेक लाइट बरामद की गई।
इधर अन्य आरोपित बिहार भाग गए थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दरभंगा जिले के सुपौल में जाकर चार और आरोपितों को पकड़ लिया। इनमें से दो नाबालिग पाए गए। पूछताछ में आरोपितों ने जुर्म कबूल किया। पूछताछ में आरोपितों ने खुलासा किया कि 25 अगस्त की रात रोहिणी के एक होटल में जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। वहां से आरोपित रात करीब 3:30-4:00 बजे कोल्ड ड्रिंक और स्नैक्स लेने निकले। सेक्टर-7/8 रोड पर उनकी मुलाकात काव्यान से हुई। विवाद के दौरान नाबालिग आरोपित ने चाकू से काव्यान के गले पर वार किया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद सभी आरोपित होटल लौटे और कपड़े बदलकर बिहार भाग गए।