जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सूरा ने बच्चों से बातचीत करते हुए कहा कि दिव्यांगता को अभिशाप व अपने आप को समाज से अलग न समझें और सामान्य बच्चों की तरह अधिक से अधिक पढ़कर अपने जीवन को सफल बनाएं।
इस दौरान उन्होंने बच्चों को खाद्य सामग्री भी वितरित की। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो वे बेझिझक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नारनौल से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने वहां स्टाफ सदस्यों को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों से संबंधित अगर कोई समस्या है, तो उसके बारे में अवगत करवाए, ताकि जल्द से जल्द उस समस्या का समाधान किया जा सके। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सूरा ने पौधारोपण भी किया।