पूर्वी चंपारण,01 सितंबर । मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी ऑडोटोरियम में सोमवार को सम्मान समारोह सह कृषि व पशुधन मेला का आयोजन किया गया। वहीं गांधी मैदान में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि महाभारत टीवी सीरियल में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सह पूर्व सांसद नीतीश भारद्वाज, बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने किया।
मुख्य अतिथि महाभारत टीवी सीरियल के अभिनेता सह पूर्व सांसद नीतीश भारतद्वाज ने कहा कि पहले के बिहार और आज बिहार में बदलाव आया है। लालू प्रसाद यादव ने सड़क को हेमामलिनी के गाल की तरह बनाने के वादे को एनडीए सरकार के सीएम नीतीश कुमार ने पूरा किया है। बिहार में बिजली, पानी और सड़क का निर्माण एवं विकास हुआ हैं,अब यही आगे होने वाले विकास कार्यो का माध्यम बन गया है।
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में विकास की ट्रेन पटरी पर आ गई है। बिहार में बिजली, पानी और सड़क की व्यवस्था के साथ अब बड़े उद्योग बैठाने की दिशा में एनडीए सरकार काम कर रही है। मोतिहारी में तारामंडल बनाने की स्वीकृति दे दी गई है। रक्सौल और मुजफ्फरपुर के बाद मोतिहारी और वाल्मीकिनगर में भी एयरपोर्ट बनेगा। मुख्यमंत्री ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक और कदम उठाया है। अब उन्हें दो लाख रुपए व्यापार और उद्योग के लिए दिए जाएंगे। इसके लिए हर माह में दस हजार रुपए दिए जाएंगे। रक्सौल से हल्दिया तक फोर लेन सड़क का निर्माण अंतिम चरण में है। जिससे यहां से महज छह घंटे में लोग हावड़ा पहुंच जाएंगे।
अयोध्या में श्री राम जी के मंदिर के बाद बिहार में माता सीता की जन्म स्थली को विश्व स्तरीय भव्य मंदिर के रूप में विकसित किया जा रहा है। बिजली 125 यूनिट मुफ्त करने के साथ केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग और अनुदान से मुफ्त में सोलर पावर सिस्टम दिया जाएगा। बड़े उद्योग बैठाने वाले से बिहार के लोगों को ही रोजगार देने के लिए बाध्य किया गया है। अगली बार आप हमारी सरकार बहुमत से बनाते हैं तो एक करोड़ लोगों को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष पवन राज, डिप्टी मेयर डॉ लालबाबू प्रसाद, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, चंद्र किशोर मिश्र, मार्तंड नारायण सिंह, पंकज सिन्हा, गुलरेज शहजाद सहित भाजपा एवं जदयू नेता मौजूद थे।
इस अवसर पर सांसद राधामोहन सिंह ने शहर के श्रेष्ठ बुजुर्ग, डाक्टर, समाजसेवी, कलाकार, मछुआरों एवं किसानों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। इसके पश्चात प्रसिद्ध अभिनेता नीतीश भारद्वाज, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सांसद राधा मोहन सिंह व बिहार सरकार के मंत्री व विधायको ने गांधी मैदान में दीप प्रज्वलित कर सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया।