झांसी : राष्ट्रीय लोक अदालत में सवा दो लाख से अधिक मामले निस्तारित

Share

झांसी, 13 सितंबर । उत्तर प्रदेश के झांसी जिला मुख्यालय स्थित न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सवा दो लाख से अधिक मामलों का निस्तारण किया गया। शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश कमलेश कच्छल ने सरस्वती माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस दौरान विभिन्न प्रकृति के कुल 2,25,940 वादों का निस्तारण किया गया। इसमें 191 वैवाहिक प्रकरण, 74 अन्य सिविल वाद, 7,130 अन्य वाद और 9,932 शमनीय आपराधिक वाद शामिल रहे। इनसे 42 कराेड़ 87 लाख 8,595 रुपये अर्थदण्ड वसूला गया। राजस्व एवं दाण्डिक न्यायालयों द्वारा 114 राजस्व वाद, 1,411 आपराधिक वाद, 9,338 विद्युत उपभोक्ता वाद, 45 श्रम विवाद तथा 70,298 जनहित गारंटी अधिनियम वाद निस्तारित किए गए। इसके अतिरिक्त 966 बैंक ऋण व 40 मोबाइल बिल प्रीलिटिगेशन वादों में 5 करोड़ 14 लाख 72 हजार 820 रुपये की धनराशि से समझौते हुए। परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश विजय शंकर उपाध्याय ने 174 पारिवारिक मामले, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष विशेष शर्मा ने 46,000 रुपये के तीन वादों में समझौते कराए। इसी तरह अन्य न्यायिक अधिकारियों-रामगोपाल यादव, अरुण कांति यशोदास, हर्षिता सिंह, अंकिता बौद्ध, अमन राय, निदा जैदी, अरूणा सिंह, शुभम, खुशबू धनकर, श्रेयांश निगम, मनोज खरे व नवल किशोर रजक ने भी सैकड़ों-हजारों वाद निस्तारित कर जिले को प्रदेश में नई मिसाल दी। अपर जिला जज-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शरद कुमार चौधरी ने झांसी के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही राष्ट्रीय लोक अदालत में रिकार्ड निस्तारण संभव हो सका। इस मौके पर नोडल अधिकारी कनिष्क सिंह, अन्य न्यायिक अधिकारी व बैंक अधिकारी उपस्थित रहे।