आयोजन की अवधि व स्तर के संबंध में बताया गया कि आयु वर्ग पुरुष/महिला दोनों के लिए 12 से 18 वर्ष तक, 18 से 40 वर्ष तक एवं 40 वर्ष से अधिक निर्धारित की गई है। सांसद खेल महोत्सव के तहत 21 सितम्बर से 21 अक्टूबर तक ग्राम पंचायत स्तर खेल प्रतियाेगिता का आयाेजन हाेंगे। वहीं 23, 24 दिसम्बर तक लोकसभा स्तर पर एवं 25 दिसम्बर काे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर भव्य समापन किया जाएगा। इस दिन प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी युवाओं की प्रतिभा को पहचान देना, खेलों के प्रति रूझान बढ़ाना और ”खेलो इंडिया फिट इंडिया“ अभियान को आगे बढ़ाना है।
इस दाैरान बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि खेल जीवन का अहम हिस्सा है। सांसद खेल महोत्सव से बस्तर के खिलाड़ियों को न सिर्फ अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का भी मार्ग खुलेगा। प्रधानमंत्री मोदी का ‘खेलो इंडिया–फिट इंडिया’ अभियान युवाओं के भविष्य को संवारने वाला है।