मोहनलाल का खास संदेश
मोहनलाल ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने लिखा, “इंतज़ार खत्म… दहाड़ कल से शुरू! तैयार हो जाइए वृषभा की दुनिया में कदम रखने के लिए।” उनके इस संदेश के बाद फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है। लेखक और निर्देश मेंक नंदा किशोर की इस फिल्म को भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी प्रस्तुतियों में गिना जा रहा है। ‘वृषभा’ में दर्शकों को विशाल बैटल सीक्वेंसेज़, इमोशन से भरपूर ड्रामा और पावरफुल परफॉर्मेंसेज़ देखने को मिलेंगे। फिल्म का संगीत सैम ने तैयार किया है, जबकि साउंड डिज़ाइन की कमान ऑस्कर विजेता रेसुल पूकुट्टी ने संभाली है।
मेकर्स और पैन-इंडिया रिलीज़