पूर्णिया में कल आयेंगे मोदी,विकास के उड़ान की करेंगे घोषणाएं

Share

पूर्णिया अब देश के हवाई नक्शे पर अपनी नई पहचान बनाने जा रहा है। आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट का भव्य उद्घाटन करेंगे और इसके बाद शीशाबाड़ी स्थित एसएसबी मैदान में ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसे पूर्णिया के राजनीतिक इतिहास की सबसे बड़ी सभा माना जा रहा है। चूनापुर एयरपोर्ट उद्घाटन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। रंगबिरंगी रोशनी से सजे टर्मिनल, चकाचक सड़कें और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था से पूरा शहर उत्साह में डूबा है।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एसपीजी की टीम पहले ही पूर्णिया पहुंच चुकी है। सभा स्थल पर 10 लाख स्क्वायर फीट में पांच विशाल हेंगर बनाए गए हैं, जिनमें एलईडी टीवी, सीसीटीवी, हाई-रेजोल्यूशन कैमरे और हजारों कुर्सियों की व्यवस्था की गई है।

प्रधानमंत्री का मंच तैयार हो चुका है, जबकि हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है और कई मार्गों पर वाहन परिचालन बंद रहेगा।

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट उद्घाटन के साथ सीमांचल को कई बड़े पैकेज भी देंगे। इसमें दिल्ली और मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट सेवा की शुरुआत, पर्यटन सर्किट का विकास, औद्योगिक क्लस्टर और लॉजिस्टिक हब की स्थापना, किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज व कृषि प्रसंस्करण इकाइयाँ और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार जैसी घोषणाएँ शामिल हो सकती हैं। इससे पूरे सीमांचल में रोजगार, पर्यटन और व्यापार के नए अवसर पैदा होंगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और विजेंद्र यादव सहित एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे। पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने कहा कि वर्षों से यहां के लोगों की मांग थी कि एयरपोर्ट चालू हो। प्रधानमंत्री मोदी ने न सिर्फ यह सपना पूरा किया बल्कि सीमांचल को विकास की नई उड़ान देने जा रहे हैं।